पिपरई: पिपरई में निकली 551 मीटर लंबी चुनरी यात्रा, बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल
पिपरई में शनिवार को दोपहर लगभग एक बजे से 551 मीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली गई, प्रति वर्ष की भाती इस वर्ष भी चुनरी यात्रा बड़े ही धूम धाम से निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया, यह चुनरी यात्रा मड खेड़ा माता मन्दिर से निकल कर माँ बीजासन मन्दिर पहुँच कर 551 मीटर लंबी चुनरी भेंट की, यह वही मन्दिर है जहां से माता का डोला निकलता है।