सिराथू: कोरियो में खेलने के दौरान 11 वर्षीय बच्चे पर कढ़ाव में खौलता दूध गिरा, सीएचसी कड़ा ने जिला अस्पताल किया रेफर
सिराथू तहसील क्षेत्र के कोरियो गाँव में मंगलवार शाम कई बच्चे खेल रहे थे।कोरियो के अमर सिंह का 11 वर्षीय रवि उस भट्टी के पास चला गया जहां कढाव में दूध चढ़ा हुआ था।गलती से रवि का हाथ कढाव मे पहुंचा तो दूध रवि पर गिर गया और रवि घायल हो गया।सीएचसी ले जाया गया।शुरुआती इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया है।