बमोरी: भाऊपुरा अजरोडा रोड पर पुलिस ने पकड़ी हाथ भट्टी से बनी शराब
Bamori, Guna | Nov 28, 2025 फतेहगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले आजरोड़ा से भावपुर रोड से पुलिस ने बीते रोज 2: बजे एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर 2:40 लीटर की कैनन को लेकर आ रहा है|सूचना की तपती एवं कार्रवाई हेतु पहुंची पुलिस को मुखबीर द्वारा बताएं होलिए व्यक्ति आते देखा तो जैसे पुलिस ने रोक कर कान खोलकर देखा एवं नापतोल करने पर उसमें 63 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची शराब होना पाया आरोपी |