परिहार प्रखंड के पांच कब्रिस्तानों की घेराबंदी को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। पूर्व जिला पार्षद प्रो. मसउद आलम उर्फ गौहर सिद्दीकी के आवेदन पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने मामले में संज्ञान लिया है। सहायक निदेशक डॉ. सुनीता सोनू ने परिहार अंचल अधिकारी मोनी कुमारी से सुतिहारा, गोरहारी, खोकसी, परिहार खास और नोचा गांव के कब्रिस्तानों की विस्तृत रिपोर्ट मांग