पुल्ला गुमदेश: गुमदेश क्षेत्र के प्रसिद्ध चौखाम बाबा मंदिर में 29 जुलाई से 11 दिवसीय महाशिवपुराण कथा की तैयारियां शुरू
मंगलवार शाम पांच बजे आयोजक समिति सदस्य मदन कलौनी ने लोहाघाट स्टेशन बाजार में बताया कि कथा का आयोजन चौपता, शिलिंग, बस्कुनी, नेवलटुकरा, मड़, सिरकोट, जिन्डी, जाख चमौला, खुरपाली, पुल्ला, पोखरी, खेतकूनी और गुरेली आदि गांवों के सहयोग से किया जा रहा है। कथा का प्रवचन प्रख्यात कथावाचक खिलानंद कलौनी करेंगे।