आरोन: कलेक्टर ने दिए निर्देश, जिले में मिट्टी के दीये बेचने वालों को परेशानी न हो और शुल्क न वसूला जाए
Aron, Guna | Oct 18, 2025 गुना जिले में दीपावली पर मिट्टी का काम करने वाले कुम्हार एवं ग्रामीण कारीगरों द्वारा पारंपरिक मिट्टी के दिए बनाकर शहर गांव के बाजारों में बेचे जाते हैं। 18 अक्टूबर को आदेश जारी कर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कहा, हस्त शिल्पी ओर मिट्टी के दिए विक्रेताओं को बैठने व्यवस्था करें, उन्हें कोई परेशानी ना हो, नगर पालिका पंचायत नगर परिषद शुल्क वसूली न करें।