झौथरी: धंबोला थाना क्षेत्र के सामा घरा वार्ड नंबर 3 में मकान का हिस्सा ढहा, दो बेटियां बाल-बाल बचीं
सामा घरा वार्ड नंबर 3 में बीती रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां निवासी लाला पुत्र कालू गुदा के पुराने मकान का एक हिस्सा अचानक धराशायी हो गया। हादसे के समय परिवार घर में सोया हुआ था, लेकिन गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। रविवार अलसवेरे 3 बजे लाला गुदा अपने परिवार सहित मकान के अलग-अलग कमरों में सोए हुए थे। इसी दौरान अचानक मकान का पिछला हिस्सा ढहा।