पाकरटांड: पाकरटांड प्रखंड कार्यालय में सेवा का अधिकार शिविर आयोजित, जिला परिषद सदस्य शामिल
पाकरटांड प्रखंड कार्यालय में सेवा का अधिकार के तहत शनिवार को 11:00 बजे शिविर का आयोजन किया गया शिविर में जिला परिषद सदस्य जोसीमा खाखा शामिल हुई ।जहां पर दीप जलाकर उसकी शुरुआत की मौके पर उन्होंने कहा कि पहले लोगों को ब्लॉक का चक्कर काटना पड़ता था, लेकिन अब सरकार योजना गांव-गांव लोगों के घरों तक जाकर उन्हें देने का काम कर रही है मौके पर बीडीओ उपस्थित थी।