निघासन: तिकुनिया हिंसा में आया नया मोड़, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और उनके बेटे के खिलाफ FIR दर्ज
लखीमपुर खीरी जिले का बहुचर्चित तिकुनिया हिंसा कांड एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पढ़ुआ थाना पुलिस ने पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी, उनके बेटे आशीष मिश्रा, करीबी अमनदीप सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गवाह को धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामला धारा 195A, 506 तहत दर्ज किया है।