हातोद: पालतू मवेशी को गाली देने पर हुआ विवाद, युवक के साथ मारपीट
Hatod, Indore | Sep 25, 2025 हातोद क्षेत्र के सोनागिर में पालतू मवेशी को गाली देने की बात को लेकर विवाद हो गया इस दौरान युवक के साथ मारपीट की गई है घटना बुधवार रात 10:00 बजे की है जहां संदीप राजपूत की शिकायत पर पुलिस ने वासु रोहित पॉप्सिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है फरियादी ने बताया कि आरोपी उसके पालतू मवेशी को गाली दे रहे थे जब उसने मना किया तो आरोपियों ने उसे अपशब्द