चच्योट: चैलचौक में 14 कुत्तों की दर्दनाक मौत के बाद वैटनरी विभाग हुआ सक्रिय
Chachyot, Mandi | Oct 14, 2025 गोहर उपमंडल के चैलचौक सब्जी मंडी के पास घटी घटना के बाद मंगलवार दोपहर 2 बजे जानकारी के अनुसार वैटनरी विभाग हरकत में आ गया है। एस.डी.वी.एच. एवं सम्बद्ध संस्थान गोहर में अब तक 1086 आवारा कुत्तों के पागलपन से बचाने वाली वैक्सीन (Anti-Rabies Vaccine) का टीकाकरण किया जा चुका है और यह प्रक्रिया निरंतर जारी है।गोहर वैटनरी अस्पताल में तैनात डॉ. नरेश ने विस्तृत जान