शुक्रवार के दिन 7 बजे प्रखंड क्षेत्र के बिर्रा गांव में पूर्व विधायक सतीश कुमार किसानों से मिलकर उन्हें संतावना दिया है। बता दे कि दो दिन पूर्व बिर्रा गांव में आधी रात को खलिहान में दर्जन भर किसान का रखा हुआ धान के फसल में अचानक से आग लग गई थी, घटना में गाँव के ही रहने एक दर्जन किसान का फसल जलकर राख हो गया था