फिरोज़ाबाद: चूल्हाबली रोड पर डम्पर की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध घायल हुआ
फ़िरोज़ाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र के चूल्हाबली रोड पर हादसा हुआ है। तेज रफ़्तार डम्पर ने सायकिल सवार वृद्ध को टक्कर मार दी। हादसे में सायकिल सवार सत्य प्रकाश नामक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल वृद्ध को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।