शंभूगंज: कुशाहा गांव में दोस्त ने अधेड़ के खाते से निकाले ₹50000, थाने में शिकायत दर्ज
कुशाहा गांव के अधेड़ के खाते से उसके ही दोस्त ने एटीएम का पिन चोरी कर ₹50000 की निकासी कर लिया। निकासी का मैसेज आते ही आनन फानन में पीड़ित फाल्गुनी प्रसाद सिंह शनिवार की दोपहर बाद 2 बजे थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए झारखंड राज्य के बोकारो जिला के संजय कुमार गौरई के विरुद्ध शिकायत किया। पुलिस शिकायतों के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।