जांजगीर: जिले में गौधाम योजना के लिए 30 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित
निराश्रित और घुमंतु गौवंश के संरक्षण के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने गौधाम योजना शुरू की है।आज मंगलवार की शाम 5 बजे उप संचालक पशुचिकित्सा सेवाओं ने बताया कि इच्छुक एनजीओ, ट्रस्ट, किसान उत्पादक कंपनियां और सहकारी समितियां 30 सितम्बर तक आवेदन कर सकती हैं। योजना के तहत गौधाम संचालन के लिए प्राथमिकता गौसेवा और पशु नस्ल सुधार से जुड़ी संस्थाओं को दी जाएगी।