बोलबा: बोलबा के समसेरा पंचायत में सेवा अधिकार के तहत शिविर आयोजित, डीडीसी शामिल हुए
Bolba, Simdega | Nov 21, 2025 बोलबा के समसेरा पंचायत में सेवा का अधिकार के तहत शुक्रवार को 11:00 बजे पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन हुआ ।शिविर में डीडीसी दीपांकर चौधरी दीप जलाकर शुरूआत किया ,मौके पर उन्होंने शिविर के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लोगों को लाभ दिया ।जिसके बाद उन्होंने मनरेगा योजना से संबंधित स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।मौके पर कई लोग उपस्थित थे।