कुम्भराज: बांसाहेड़ा गांव में एक ढेर में लगी भीषण आग, आग बुझाते लोगों का वीडियो आया सामने
Kumbhraj, Guna | Nov 5, 2025 कुंभराज तहसील के बांसाहेड़ा गांव में 5 नवंबर की देर रात को एक ढेर में आग लग गई। प्रथम दृष्ता सामने आई जानकारी और वायरल वीडियो में लोग आग बुझाते दिखाई दे रहे हैं। आग फसल के ढेर में लगी या पशु चारे के ढेर में लगी फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका। आपको बुझाने का लोग प्रयास करते नजर आ रहे हैं।