पीपलखूंट: डीएसटी टीम और पीपलखूंट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 406.27 लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ किया गया जब्त
डीएसटी टीम प्रतापगढ़ और थाना पीपलखूंट पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 406.27 लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अवैध पेट्रोल पंप संचालित कर रहा था। टीम ने अवैध पेट्रोल पंप की मशीन और परिवहन में प्रयुक्त ईको कार को भी जब्त किया। इसमें जिला रसद अधिकारी, डीएसटी टीम प्रतापगढ़ और थाना पीपलखूंट पुलिस की टीम शामिल रही।