तानसेन: 1900 किलो डोडाचूरा केस: टीआई के.पी. यादव की गवाही से गायब रहने पर कोर्ट सख्त, DGP को भेजा पत्र
1900 किलो डोडाचूरा केस में सख्त हुआ कोर्ट: टीआई केपी यादव की गवाही से गायब रहने पर DGP को भेजा पत्र, अगली तारीख पर पेशी के आदेश ग्वालियर के विशेष सत्र न्यायालय ने 1900 किलो डोडाचूरा तस्करी मामले में बड़ा कदम उठाया है। अदालत ने तत्कालीन थाना प्रभारी टीआई केपी यादव की लगातार गैरहाजिरी पर नाराजगी जताते हुए मध्यप्रदेश के डीजीपी को पत्र भेजा है।