पडरौना: जमुन बरवा में दो पट्टीदारों के बीच खूनी संघर्ष, घायल दंपति का जिला अस्पताल में हुआ इलाज
रामकोला थाना क्षेत्र के जमुन बरवा गांव में दो पट्टीदारों के बीच विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि गांव के निवासी अल्लाउद्दीन पुत्र इस्लाम अपनी पत्नी के साथ दरवाजे पर दुकान पर थे। बीते दिन पट्टीदारों के घर का एक बच्चा दुकान से कुछ सामान उठा ले गया,जिसे लेकर अल्लाउद्दीन शिकायत करने उनके घर पहुंचा। लेकिन वहां मौजूद लोगों ने हमला कर दिए।