नोहर: नोहर में राज्य सरकार के आदेश पर 17 सितंबर से ग्रामीण व नगरीय निकायों के क्षेत्र में शिविरों का होगा आयोजन
नोहर राज्य सरकार के आदेश पर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में शिविरों का होगा आयोजन 17 सितंबर से सुबह 9:00 बजे शिविर का शुभारंभ होगा बुधवार को रामगढ़ व टिड़ियासर ग्राम पंचायत में ग्रामीण क्षेत्र में शिविर का आयोजन होगा वहीं नोहर नगर पालिका के श्रीराम वाटिका पार्क में वार्ड नंबर 1-2 का शिविर का आयोजन होगा शिविर की तैयारीया प्रशासन द्वारा पूर्ण किया कर ली गई है।