पौड़ी: छात्र के साथ पुलिस कर्मी द्वारा अभद्रता कर वाहन को सीज किए जाने पर भड़के छात्र नेता, कार्रवाई की उठाई मांग
Pauri, Garhwal | Sep 16, 2025 सड़क किनारे अपने दुपहिया वाहन पर बैठे एक छात्र के साथ पुलिसकर्मी द्वारा अभद्रता करने तथा वाहन को सीज किए जाने के मामले में छात्र नेताओं एसएसपी कार्यालय पहुंच सीओ सदर त्रिवेंद्र सिंह राणा से नाराज की जताई। इस मौके पर छात्र नेताओं का कहना था कि बीते रोज छात्र मलय नेगी सड़क किनारे अपने दुपहिया वाहन में बैठा था।