पटना ग्रामीण: तेजस्वी यादव ने महिला संवाद कार्यक्रम में ‘MAA’ योजना की घोषणा की, सीएम को बताया 'नकल में नंबर वन'
पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में गुरुवार की दोपहर 3 बजे नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने महिलाओं के लिए नई ‘MAA’ योजना की घोषणा की। उन्होंने बताया कि योजना के तहत एम का मतलब मकान, ए का मतलब आमदनी और दूसरे ए का मतलब अन्न है। तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर सभी महिलाओं को ये तीनों सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी।