हनुमना: पटेहरी गांव की युवती से परिवार के युवक ने की मारपीट, पुलिस कार्रवाई न करने पर युवती पहुंची एसपी कार्यालय
Hanumana, Rewa | Oct 10, 2025 हनुमना तहसील क्षेत्र के पटेहरी गांव निवासी युवती के साथ बाड़ी लगाने के बिबाद मे परिबार के युवक ने मारपीट कर दिया जिसकी रिपोर्ट युवती पुलिस थाना मऊगंज में लिखाई थी पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया तो आज 10 अक्टूबर की सायंकाल 4 बजे युवती पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर कार्यवाही की मांग किया है।पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए।