आमस थाना क्षेत्र के कोणार नगर से एसटीएफ की टीम ने एक देसी राइफल और चार गोलियां बरामद की हैं। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पटना से आई एसटीएफ टीम ने कार्रवाई करते हुए झाड़ियों में छिपाकर रखी गई राइफल और गोलियों को जब्त किया। उन्होंने कहा कि हथियार किसका है, इसकी जांच की जा रही है।