पेण्ड्रा रोड गौरेला: चरित्र शंका को लेकर पति ने टांगिया से पत्नी पर किया वार, पत्नी गंभीर रूप से घायल
रामगढ़ गांव में जहां पत्नी मंगली बाई मोहल्ले में किसी के घर गई हुई थी लौटने में हुई थोड़ी देर से पति पंचराम ने विवाद शुरू कर दिया, विवाद इतना बढ़ा कि उसने गुस्से में आकर घर में रखे टांगिया से पत्नी के पैर पर कई बार किए जिससे दोनों पैर गंभीर रूप से घायल हो गई, ग्रामीणों की मदद से 112 के द्वारा जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल से ।