हनुमानगढ़ निवासी युवक को पलवल में एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक बड़े हथियार तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पांच पिस्टल तीन मैगजीन और 30 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी से हथियारों की सप्लाई के बारे में गहन पूछताछ शुरू कर दी है।