गांव नाथुसरी कलां में रविवार को नौ वर्षीय बच्चा खेलते-खेलते नहर में डूब गया और मौत हो गई। घंटों की मशक्कत के बाद शाम को बच्चे का शव घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूरी पर बरामद हुआ। शाम 7 बजे के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि नाथूसरी कलां निवासी सरला देवी खेतों में नरमा की चुगाई कर रही थी। खेत में उसके साथ नौ वर्षीय बेटा विहान व बेटी भी गई हुई थी।