बेहट: हरियाणा सरकार ने यूपी के किसानों की धान से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियों को हथनीकुंड बैराज पर रोका
तहसील बेहट क्षेत्र के किसान हरियाणा मंडी मे धान बेचने जा रहे थे l जिन्हे हरियाणा सरकार ने किसानों की धान से भरी ट्रेक्टर ट्रॉलियों को हथनीकुंड बैराज पर रोक दिया है l जिससे किसानों मे आक्रोश बन गया l किसानों ने कहा की यदि यदि धान नहीं जाने दिया तो वह हरियाणा वालों को यूपी मे नहीं घुसने देंगे l