भितरवार: आदमपुर पुलिया के पास बदमाशों ने डिलीवरी बॉय को लूटा, कट्टे की नोक पर वारदात को दिया अंजाम
डिलेवरी बॉय को बदमाशों ने लूटा। कट्टे की नोक पर लूट की वारदात को दिया अंजाम। देहलीवेरी लिमिटेड कंपनी के डिलेवरी बॉय लोकपाल रावत को आदमपुर पुलिया के पास लूटा। मस्तूरा से डिलेवरी कर वापस लौट रहा था डिलेवरी बॉय। वारदात के बाद लूट के शिकार डिलेवरी बॉय ने पुलिस से की शिकायत।