संडीला: कछौना नगर पंचायत सभागार में अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक, कई प्रस्ताव पास, शव वाहन का किराया घटाया गया
Sandila, Hardoi | Nov 11, 2025 कछौना नगर पंचायत सभागार में अध्यक्ष राधा रमण शुक्ला पंकज की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक हुई।बोर्ड प्रस्ताव में बाबूलाल पुलिया से कुशीनगर मंदिर मार्ग और वार्ड संख्या -12 कछौना बाजार पूर्वी का नामकरण सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम किये जाने का, शव वाहन का किराया नगर क्षेत्र में 1500 से घटा कर 1000 रुपये किया गया। विभिन्न वार्डों में सी0सी0 रोड निर्माण की सहमति बनी।