काशी चक: CM नीतीश कुमार के नवादा दौरे को ले फिर से जिले में तैयारियां शुरू 3 अगस्त को आना संभावित #ककोलत #काशीचक #वारिसलीगंज
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नवादा दौरा को लेकर जिले में फिर से तैयारी शुरू कर दी गई है। बता दे कि इसके पहले 29 जुलाई को उनका आना तय हुआ था। लेकिन किसी कारण बस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। उसके बाद आज जानकारी मिल रही है कि आगामी 3 अगस्त को सीमेंट फैक्ट्री और ककोलत जलप्रपात का उद्घाटन करने आ रहे हैं जिसके लिए तैयारियां जोर-जोर से की जा रही है।