जालौर: जालौर के सायला में घर के सामने खड़े बच्चों को बस ने कुचला, हादसे में बच्चों की मौत
Jalor, Jalor | Oct 19, 2025 जालौर के सायला थाना क्षेत्र के सिराना गांव में घर के बाहर खड़े 8 साल के बच्चे को बस में कुचल दिया। हादसा शनिवार देर रात को हुआ। थानाधिकारी ने रविवार दोपहर 3:00 बजे बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।