बेतिया: समकालीन अभियान में 11 अभियुक्त गिरफ्तार, 235.600 मि.ली. शराब व दो एल्युमीनियम हांडी बरामद
आज 25 नवंबर मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि बेतिया पुलिस जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विगत 24 घंटे के दौरान समकालीन अभियान संचालित किया गया। इस विशेष अभियान में पुलिस ने अलग-अलग कांडों में कुल 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान 235.600 मिलीलीटर अवैध शराब तथा एल्युमीनियम के दो हांडी भी बरामद की गईं।