भिनगा: प्रभुपुर के पास दो मुठभेड़ में 6 चोर गिरफ्तार, नकदी, जेवरात व चोरी का अन्य सामान बरामद, SP ने भिनगा में PC कर दी जानकारी
प्रभुपुर के पास मुठभेड़ में दो आरोपियों समेत 6 आरोपी गिरफ्तार हुए। घायल दो आरोपियों को अस्पताल भिजवाया गया, मौके से नकदी जेवरात तमंचा कारतूस बाइक व फोन बरामद हुआ है।चोरी के माल का बंटवारा करते सभी पकड़े गए, भिनगा क्षेत्र में हुई चोरियों में आरोपी शामिल थे आरोपियों में 5 श्रावस्ती एक बहराइच का निवासी है।SP ने भिनगा में PC कर आज जानकारी दी।