बदनावर यहां बीती रात शुक्रवार को पेटलावद रोड जेल रोड बखतगढ़ रोड स्थित ईदगाह परिसर की सात दुकानों में अज्ञात बदमाशों ने एक साथ धावा बोला और शटर व नकुचा तोड़कर दुकानों से नए टायर कैबल कॉपर ऑटो पार्ट्स इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि चुराले गए। बदनावर पुलिस ने शनिवार को सुबह अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।