सिराथू नगर पंचायत के किसान एकजुट होकर बृहस्पतिवार दोपहर जमा हुए, किसानों में काफी नाराजगी देखने को मिली।किसानों ने कई सभासदों को बुलाया और वहां के मंजर को दिखाया। किसान विकेश राजेंद्र संतलाल अमर सिंह नरेंद्र मानसिंह ने बताया- इन लोगों की लगभग 15 बीघा गेहूं की फसल जलमग्न होकर खराब हो गई क्योंकि नगर पंचायत के लोगों ने जल निकासी के लिए पानी खेतों मे छोड़ा है।