कुते के काटने की शिकायत करने पर सोशल मीडिया इंफ्ल्यूसर द्वारा अश्लील इशारे करने और गाली गलौच करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी पुलिस थाने में वल्लभ गार्डन निवासी रिड़मलसिंह ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि 10 जनवरी की दिन में करीब पौने बारह बजे के आसपास उसके पोते को कुते ने काट लिया। जब परिवादी शिकायत करने के लिए कुते के मालिक