झाबुआ: झाबुआ में हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से मनाया गया गाय गोरी पर्व, श्रद्धालुओं ने दी बधाई
Jhabua, Jhabua | Oct 21, 2025 दीपावली के दूसरे दिन देश भर में विश्वकर्मा दिवस और गोवर्धन पूजा समाज का वर्ग अपने अपने रीति रिवाज के अनुसार मनाता है। झाबुआ के गांवों में गाय गोहरी बेहद अनोखे अंदाज में मनाई जाती है। झाबुआ जिले में दिवाली के दूसरे दिन अपनी मन्नत होने पर मन्नत धारी जमीन पर लेटते है, फिर गाय उनके ऊपर से गुजरती है।