सागर: सागर संभागीय भाजपा कार्यालय में कोबरा सांप ने स्नेक कैचर को दिनभर छकाया, देर रात पकड़ा गया
Sagar, Sagar | Sep 16, 2025 सांप सोमवार सुबह दिखा सूचना पर स्नेक कैचर बबलू पवार अपनी टीम के साथ पहुंचे तीन-चार घंटे स्टोर रूम का समान अलग कर देखते रहे लेकिन सांप नहीं मिला खिड़की में एक छोटा सा हॉल था जिसमें से सांप निकल गया होगा इसके बाद सोमवार देर रात 10:30 फिर सांप दिखा सूचना मिलने पर बबलू पवार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां गार्डन में सांप था और इस बार सांप को सकुशल पकड़ लिया।