सिसई थाना के द्वारा टेक्निकल टीम की मदद से खोए हुए मोबाइल को किया गया बरामद, लौटाया गया ।सिसई थाना से शनिवार रात 9:00 बजे के आसपास जानकारी दी गई कि सिसई बस्ती निवासी 25 वर्षीय हसन अंसारी पिता ननहू अंसारी के द्वारा सिसई थाना में आवेदन दिया गया था। जिसमें बताया गया कि मेन रोड स्थित रबूल होटल के पास उसका मोबाइल गुम हो गया। इसके बाद उसने सिसई थाना में सन्हा दर्ज