देवास नगर: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अय्यर ने देवास के महालक्ष्मी मंदिर में किए दर्शन
देवास के रहने वाले तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदार अय्यर तनुज महाशब्दे अपने प्रेतक शहर देवास पहुंचे जहां पर उन्होंने दीपावली मनाई और महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन किए।