मथुरा: ऑटो और ई-रिक्शा के आतंक से लगने वाले जाम से मिलेगी निजात, रूट निर्धारित, पंजीकरण का कार्य शुरू
मथुरा शहर को जाम से मुक्त कराने को नई कार्ययोजना अब घरातल पर उतारी जा रही है जहाँ नगर निगम ने सोमवार से मथुरा वृंदावन के टेंपो और ई-रिक्शा का पंजीकरण करना शुरु कर दिया हैं और साथ ही अब सभी के रूट तय होंगे मथुरा में दस और वृंदावन में छह रूट बनाए गए हैं। सभी रूट पर किराया निर्धारित किया गया है।