सोरांव: मूर्ति विसर्जन करने जा रहे भक्तों को अनियंत्रित कार ने रौंदा, 10 भक्त घायल, चालक समेत कार पुलिस की हिरासत में
मऊआइमा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर सारी अली में हाईवे मार्ग तेज रफ्तार की अनियंत्रित चार कार भीड़ में घुस गई। जिससे संजना ,नैन्सी पटेल ,शिखा पटेल राधिका गौतम,रूपा पटेल ,ललिता पटेल,धनराजी ,पूजा पटेल ,राधा पटेल तथा राम लोटन चोटें आईं। पुलिस चालक समेत वाहन को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाई की। घायल डीजे की धुन में मूर्ति विसर्जन करने के लिए जा रहे थे ।