नीम चक बथानी: भवानी बिगहा में चोरों ने एक घर से ₹45000 नगद और एक मोबाइल फोन चुराया
सरबहदा थाना क्षेत्र के भवानी बिगहा गांव में शुक्रवार की देर रात को एक घर से 45000 रुपया नगद एक मोबाइल चोरी कर ले गए चोर। इसकी जानकारी देते हुए शनिवार की रात 8 बजे सरबहदा थाना अध्यक्ष निशा कुमारी ने बताया कि भवानी बिगहा गांव निवासी अनिल यादव के घर में 45000 रुपए नगद और एक मोबाइल चोरी कर ले गए चोर। इस मामले में सावित्री देवी ने आवेदन दी है।