बरेली: बरेली में दहेज का दानव बेनकाब, बुलेट और ₹50 हजार न मिलने पर पत्नी को निकाला, दो बार गर्भपात कराकर दिया तलाक
बरेली में दहेज की लालच में एक और महिला की जिंदगी बर्बाद हो गई। प्रेमनगर क्षेत्र की रहने वाली फरीन नाम की महिला ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने बुलेट मोटरसाइकिल और 50 हजार रुपये न मिलने पर उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता के मुताबिक, उसके पति नदीम ने न सिर्फ दो बार उसका गर्भपात कराया, बल्कि आखिर में तीन तलाक देकर रिश्ता खत्म कर दिया।