बांदा: करियानाला बाईपास इलाके में देवी विसर्जन कर लौट रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, हत्या का आरोप
Banda, Banda | Oct 2, 2025 बांदा शहर के करियानाला बाईपास इलाके में बुधवार की देर रात देवी प्रतिमा का विसर्जन कर ट्रैक्टर से घर लौट रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं पूरे मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने युवक के ही कुछ साथियों पर मारपीट करने और ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।