बांधवगढ़: उमरिया चंदिया का युवक सड़क हादसे में घायल, ज़िला अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी
2 नवंबर रविवार समय 12 बजे जिला चिकित्सालय स्थित पुलिस चौकी प्रभारी सोनी लाल नामदेव ने मीडिया को जानकारी देते बताया है कि सुयैल खान पिता मोहम्मद वकार रजक खान व सोनू खान निवासी चंदिया जो अपनी मोटरसाइकिल से चंदिया से उमरिया आते वक्तnh43 सड़क छोटी पाली के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से घायल जिला चिकित्सालम भर्ती इलाज जारी