कुम्भराज: पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी ने की आपराधिक मामलों की ज़िला स्तरीय जनसुनवाई, सभी थाना क्षेत्र से आए लोगों ने लगाई फ़रियाद
Kumbhraj, Guna | Sep 16, 2025 गुना एसपी अंकित सोनी ने 16 सितंबर को पुलिस कंट्रोल रूम में आपराधिक मामलों की जिला स्तरीय जनसुनवाई की। जिले के सभी थाना क्षेत्र से आए 25 आवेदकों ने शिकायती आवेदन देकर समाधान की मांग की। एसपी ने सभी आवेदकों से चर्चा की समस्याओं शिकायतों को सुना। पुलिस अधिकारियों को पारदर्शी एवं त्वरित वैधानिक समाधान के आदेश दिए। इस दौरान सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।