सरदारपुर: रिंगनोद के सुरेश कोठारी सांसारिक जीवन त्यागकर बनेंगे जैन मुनि, दीक्षा से पहले निकला वर्षीदान वरघोड़ा
रिंगनोद में कोठारी परिवार के सुपुत्र सुरेश चंद कोठारी का दीक्षा ग्रहण करने से पूर्व अपने पैतृक गांव रिंगनोद में परिवारजनों एवं समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा एवं वर्षीदान वरघोडा निकाला गया। इस दौरान सुरेश कोठारी का नगर वासियों द्वारा जगह जगह बहुमान किया गया तथा वरघोडे में पालकी में विराजित प्रभु की प्रतिमा के समक्ष गहुली की गई।